Medinipur: Organization's anniversary celebrated by distributing food and clothes

मेदिनीपुर : भोजन व वस्त्र वितरण कर मनाई संस्था की वर्षगांठ

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : अविभाजित मेदिनीपुर जिले की अग्रणी स्वयंसेवी संस्था मेदिनीपुर क्विज सेंटर सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर मेदिनीपुर शहर के गांधी घाट पर कंसाई नदी के तट पर भोजन एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह इस कार्यक्रम का सातवां वर्ष था। गांधी घाट पर उमड़ी भारी भीड़ के बीच पके हुए खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया।

लोगों को खाद्य सामग्री सौंपी गई। सैकड़ों गरीब महिलाओं को नई साड़ियां दी गईं I इसके अलावा पांच सौ से अधिक गरीबों को उपयोग लायक पुराने कपड़े दिये गये I संस्था के शुभचिंतकों ने इन कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने में क्विज सेंटर के सदस्यों का सहयोग करने के लिये हाथ बढ़ाये I

कार्यक्रम में क्विज़ सेंटर के सदस्यों को प्रोत्साहित करने के लिए कवि निर्मल्य मुखोपाध्याय, सामाजिक कार्यकर्ता जलाल मल्लिक, शिक्षक जयंत मुखर्जी, पूर्व शिक्षिका नंदिता दास महापात्रा, अध्यक्ष रिंकू चक्रवर्ती, अपूर्व कुमार जाना, गौतम बोस, अल्पना देबनाथ बसु, सुभाष जाना,

अरिंदम दास, सुदीप कुमार खांडा, सुतापा बसु, मृत्युंजय सामंत, सुभ्रांश शेखर सामंत, सौनक साहू, अरुणांशु शेखर पायरा, पायल पाल, अंतरा बसु जाना, सूर्य शिखा घोष, मृण्मयी खानरा, शुभराज अली खान, दीपान्विता घोष और अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

दूसरी ओर, संस्था की पहल पर और लाइफ फॉर ग्रीन संस्था के सहयोग से किसानों के सम्मान में कांथी में अन्नदाता तुम्हें प्रणाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − one =