मेदिनीपुर : बाल पत्रिका ‘ नयन ‘ की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर शिशु साहित्य उत्सव एवं शारद संकलन का हुआ लोकार्पण

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : बाल पत्रिका ‘नयन ‘ का 40 वां वर्षगांठ महोत्सव लगभग 6 घंटे के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर पत्रिका के शरद ऋतु संग्रह का विधिवत लोकार्पण भी हुआ।

मेदिनीपुर शहर के प्रद्युत स्मृति सदन में आयोजित इस कार्यक्रम में अखबार के संपादक विद्युत पाल ने सभी का स्वागत किया। विद्यासागर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ..सुशांत चक्रवर्ती ने समारोह का उद्घाटन किया।

ट्रेन लाइन के किनारे बने मंच पर ओपू -दुर्गा की मौजूदगी में अन्य अतिथियों की उपस्थिति में शरद संकलन का विमोचन प्रख्यात लेखक उत्पल धारा, प्रख्यात कवि विप्लव माजी, कुलपति प्रोफेसर डॉ. सुशांत चक्रवर्ती ने किया।

नयन की 40वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आयोजित शिशु साहित्य उत्सव में संस्कृति प्रेमी प्रख्यात लोग उपस्थित थे। पुरुलिया, झाड़ग्राम, सबंग , शालबनी मेदिनीपुर समेत विभिन्न स्थानों से आये दो सौ से अधिक बाल एवं युवा कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

Medinipur: On the occasion of 40th anniversary of children's magazine 'Nayan', Children's Literature Festival and Sharad Anthology were inaugurated.

अखिल-बंगाली लघु कथा वाचन और मेधावी स्वागत समारोह आयोजित किए गए।

बता दें कि बच्चों की पत्रिका ‘छोटोदेर नयन’ चालीस वर्षों से लगातार प्रकाशित हो रही है, जिसमें बच्चों द्वारा लिखी गई कविताएँ, कविताएँ, कहानियाँ, चित्र और बच्चों के बारे में वयस्कों द्वारा विभिन्न लेख शामिल हैं।

कार्यक्रम में मेदिनीपुर कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो सत्यरंजन घोष, जयंत साहा, चंदन बसु, डाॅ. मधुप डे, डाॅविवेकानन्द चक्रवर्ती, मदन मोहन माईती, अमिय पाल, मालविका पाल, लक्ष्मणचन्द्र ओझा, सिद्धार्थ सांतरा, विनोद मंडल, किंकर साहा, वर्णाली मंडल आदि उपस्थित थे।

अखबार के मालिक विद्युत पाल ने कहा कि सभी शुभचिंतकों के सहयोग से उनका अखबार सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद भी दिया।

Medinipur: On the occasion of 40th anniversary of children's magazine 'Nayan', Children's Literature Festival and Sharad Anthology were inaugurated.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =