तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : सुप्रसिद्ध नृत्यांगना रीमा करमाकर और उनकी नृत्य प्रशिक्षण संस्था नृत्यनीड़ की पहल पर पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित विद्यासागर स्मृति मंदिर के खुले प्रांगण में एक अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘काश बतासे’ आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम का पांचवां वर्ष था।
अनुभवी कलाकार अमिय पाल ने पिछली परंपरा के अनुसार ठीक 7:31 बजे कार्यक्रम का आधिकारिक उद्घाटन किया। उद्घाटन मंच पर मालविका पाल, गौरी प्रतिहार, अरुण प्रतिहार आदि ने अतिथि आसन को सुशोभित किया।
इस अवसर पर विद्युत पाल, सिद्धार्थ सांतरा, लक्षण चंद्र ओझा, रथिन दास, मृदुला भुइंया, यतन सरकार, गौतम देव, इप्शिता चट्टोपाध्याय, शताब्दी गोस्वामी चक्रवर्ती और नृत्य, गायन और संगीत तथा समाज सेवा के क्षेत्र के अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।
लेखिका और समाजसेविका रोशनारा खान को इस साल के काशबतासे शारद सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया, इस दौरान नृत्य कलाकारों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
नृत्यांगना रीमा कर्मकार के शब्दों में, यह कार्यक्रम हमेशा मेदिनीपुर के सभी लोगों को आने के लिए आमंत्रित करता है, यदि सभी आते हैं, तो नृत्यनीड़ का आयोजन सार्थक है। पूरे कार्यक्रम का संचालन गायन कलाकार अर्नब बेरा द्वारा किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।