खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर में राजा नरेंद्र लाल खां महिला कॉलेज में 8 राज्यों के 210 प्रतिनिधियों के साथ एनएसएस का सात दिवसीय राज्य एकता शिविर आरंभ हुआ। खेल और युवा कल्याण विभाग, भारत सरकार, क्षेत्रीय निदेशालय एनएसएस, कोलकाता और राजा नरेंद्रलाल खां महिला महाविद्यालय (स्वायत्त) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस शिविर में 210 स्वयंसेवी छात्र और प्रोफेसर व अधिकारी शामिल हुए हैं। भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस वर्ष के शिविर का मुख्य विषय “आजादी का अमृत महोत्सव” है। शिविर का उद्घाटन बुधवार दोपहर विद्यासागर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शिवाजी प्रतिम बसु ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्कृत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अनुराधा मुखर्जी, झारग्राम के साधु रामचंद्र मुर्मू विश्वविद्यालय के
कुलपति प्रो. अमिय कुमार पांडा और राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के अन्य गणमान्य प्रोफेसर उपस्थित थे। सात दिवसीय एकता शिविर विभिन्न खेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा। जिसमें झंडा फहराना, जुलूस, चर्चा बैठकें और भारत के विविध लोगों के बीच एकता का मार्ग प्रशस्त करना शामिल है। इस कार्यक्रम के केंद्र में संपूर्ण महिला महाविद्यालय और सभी संबंधित हैं। उद्घाटन समारोह में प्रो. जयश्री लाहा, प्राचार्य, महिला कॉलेज, बिनॉय कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी, एनएसएस, कोलकाता और प्रो. देवयानी मुखर्जी, कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस भी उपस्थित थे।