तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर शहर के गांधी प्रतिमा के नीचे संस्था “टीम दोस्ताना” द्वारा आयोजित राखी बंधन और मानव बंधन कार्यक्रम के माध्यम से मित्रता दिवस मनाया गया। दोस्ताना’ या दोस्ती का मतलब सिर्फ महज़ दोस्ती नहीं है, इसका दायरा बहुत गहराई तक फैला हुआ है, इसी संदेश को सामने रखते हुए “टीम दोस्ताना” की पहल के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मेदिनीपुर के गांधी मोड़ में दोस्ताना द्वारा आयोजित राखी बंधन, मानव बंधन और पर्यावरण जागरूकता संदेश कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया। फ्रेंडशिप डे पर ऐसा सोचने का मुख्य उद्देश्य यह संदेश देना है कि समाज में लोग एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे तो दोस्ती और भाईचारे के रिश्ते मजबूत होंगे।
समारोह की शुरुआत सभी उपस्थित लोगों और राहगीरों के हाथों में राखी बाँधने से हुई।
कार्यक्रम में टीम दोस्ताना के संयोजक शिक्षक मृत्युंजय सामंत और अन्य लोगों ने सभी का स्वागत किया, कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों ने भाषण, पाठ, संगीत के माध्यम से सद्भावना और भाईचारे का संदेश दिया।
प्रख्यात खेल आयोजक परोपकारी सुजॉय हाजरा, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता रोशनारा खान, अनुभवी बाचिक कलाकार अमिय पाल, मालविका पाल साहित्यिक विद्युत पाल, खिलाड़ी सुधामय सरकार, प्रख्यात रेफरी इंद्रजीत पाणिग्रही, चार शिक्षाविद् गौतम बोस, अल्पना.देबनाथ,
डॉ.अमितेश चौधरी, सुब्रत महापात्र, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल साहा, श्यामल दास, अमित कुमार साहू, प्रधान शिक्षक डाॅ प्रसून कुमार पाडिया, संगीतकार आलोक वरण मा ईती, अनामिका तिवारी, मटुआर मल्लिक, पूर्व फुटबॉलर सुशांत घोष, चित्रकार नरसिंह दास, बाचिक कलाकार रत्ना डे, पांचाली चक्रवर्ती, अनिंदिता शासमल, नरोत्तम डे,
तंद्रिमा घोष, चंद्रिमा घोष, नर्तक.सोमा चटराज, शास्वती शास्मल, शताब्दी गोस्वामी चक्रवर्ती, इप्शिता चट्टोपाध्याय, शिक्षक अरिंदम दास, शांतनु घोष, सौनक साव, असेकुल रहमान, गोलम नबी, रक्तदान आंदोलन के नेतृत्वकर्ता असीम धर, जयंत मुखर्जी, सामाजिक कार्यकर्ता रीता बेरा, प्रतिमा राणा, दीपानविता खान,
कवि विद्युत भट्टाचार्य, राकेश दास, अभिनेता निशिथ दास, सामाजिक कार्यकर्ता पारामिता साव, पिंटू साव, इंद्रदीप सिन्हा, सुनीता रॉय, वासुदेव चक्रवर्ती, फोटोग्राफर प्रसून डे, गौतम देव, सामाजिक कार्यकर्ता शेख गुलाम नबी, हफीजुल रहमान, गौतम, आशीष दास, अर्नव दास, तापस गुइन, जगन्नाथ.पात्रा, सौमेंदु डे, बुद्धदेव दास,
निताई रक्षित, देबनाथ माईती और अन्य प्रमुख लोग इस दौरान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अखिलबंधु महापात्र ने किया, सहयोग सुदीप कुमार खांडा ने किया। टीम दोस्ताना की ओर से मृत्युंजय सामंत, नरसिंह दास, बिप्लब आर्य, सुदीप कुमार खंडा, असेकुल रहमान और अन्य उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।