मेदिनीपुर : फिलिस्तीन पर इजरायली हमलों के खिलाफ वामपंथियों ने भरी हुंकार

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : फिलिस्तीन, विशेषकर गाजा पट्टी पर अमेरिका समर्थित लगातार इजरायली हमले के खिलाफ पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर में वामपंथी संगठनों ने जुलूस निकाला।

मंगलवार की दोपहर जुलूस मेदिनीपुर शहर के विद्यासागर स्मृति मंदिर परिसर से शुरू हुआ और बड़ तला चौक, केरानीतला, एलआईसी मोड़, गांधी मोड़ होते हुए विद्यासागर हॉल मैदान में समाप्त हुआ।

जुलूस का नेतृत्व सुशांत घोष, विजय पाल, कीर्ति दे बख्शी, अशोक सेन, सुकुमार सिंह, जयंत पात्रा, प्राणतोष माईती, निरंजन महापात्र, समर मुखर्जी, जयदीप खाटुआ, दिलीप साव, सौगत पंडा, पापिया चौधरी, गोपाल प्रमाणिक तथा देबाशीष आइच आदि ने किया।

रैली में सीपीआईएम, सीपीआई, आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक, एसयूसीआई, सीपीआईएमएल और अन्य वामपंथी दलों के समर्थक शामिल हुए।

साम्राज्यवाद विरोधी आंदोलन के गढ़ मेदिनीपुर शहर में आयोजित इस रैली से पल-पल अमेरिकी और इजरायली साम्राज्यवाद के खिलाफ जोरदार नारे लगने लगे। वक्ताओं ने कहा कि इजराइल पिछले अक्टूबर से लगातार गाजा पर हमला कर रहा है।

विश्व जनमत के दबाव के कारण कुछ समय तक बंद रहने के बाद यह फिर से मजबूत हो गया है। इजराइल ने हमला बोल दिया है। मानवता की खातिर यह अविलंब बंद होना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =