तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : शनिवार को स्वतंत्रता आंदोलन की अमर शहीद वीरांगना मातंगिनी हाजरा की 155वीं जयंती थी। मेदिनीपुर समन्वय संस्था की मेदिनीपुर टाउन क्षेत्रीय इकाई द्वारा इस दिन को पूरे सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ मनाया गया।
सुबह संगठन के सभी सदस्यों ने मेदिनीपुर कॉलेज और कॉलेजिएट स्कूल मैदान से सटे वीरांगना मातंगिनी की प्रतिमा पर गांधीबुड़ी मातंगिनी की प्रतिमा के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद मीरबाजार में मातंगिनी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
इस कार्यक्रम में मेदिनीपुर समन्वयक संगठन, मेदिनीपुर टाउन क्षेत्रीय इकाई के अध्यक्ष एम. माणिक चंद्र घाटा, सचिव मृत्यंजय खटुआ, केंद्रीय समिति के संयुक्त सचिव अमित कुमार साहू आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर सलाहकार समिति के सदस्य परिमल महतो, अनादि कुमार जाना, इकाई के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष नंदा दुलाल भट्टाचार्य, इकाई के उपाध्यक्ष अमिताभ दास,
सह-सचिव तारापद बारिक और इकाई के कार्यकारी देवी प्रसाद नंदी, वरिष्ठ समिति सदस्य चितरंजन मुखर्जी, सुदीप कुमार खंडा, प्रोफेसर डॉ. तरूण कुमार बारिक, शंकर चंद्र सेन,
सदस्य सोनाली घाट , इकाई कोषाध्यक्ष डॉ. अरूप कुमार दास आदि भी उपस्थित रहे। नंददुलाल भट्टाचार्य ने मातंगिनी को श्रद्धांजलि देते हुए एक संक्षिप्त भाषण दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।