Medinipur: Head teacher Swati Banerjee honored with 'Dronacharya' award

मेदिनीपुर : द्रोणाचार्य’ पुरस्कार से सम्मानित हुई प्रधान शिक्षिका स्वाति बनर्जी

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : अविभाजित मेदिनीपुर जिले में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने वाले शैक्षणिक संस्थानों में से एक टेक्नो इंडिया ग्रुप द्वारा प्रधान शिक्षिका स्वाति बनर्जी को ‘द्रोणाचार्य’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया I स्वाति बनर्जी विद्यापीठ गर्ल्स स्कूल की प्रधानाध्यापिका हैं।यह ‘द्रोणाचार्य’ पुरस्कार टेक्नो इंडिया द्वारा प्रधान शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।

स्वाति बनर्जी ने हाल ही में कोलकाता के साल्ट लेक में टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति में टेक्नो इंडिया के निदेशक और पूर्व उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व कार्यवाहक सचिव तापस मुखर्जी से यह पुरस्कार प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम में मध्य शिक्षा परिषद के अध्यक्ष रामानुज गंगोपाध्याय, शिक्षा निदेशक चिन्मय सरकार, अभिनेता अबीर चट्टोपाध्याय और अन्य उपस्थित थे। वे राज्य के कई अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, मुख्य अध्यापक रही ।

ज्ञात हो कि स्वाति बनर्जी अप्रैल 2010 से विद्यासागर विद्यापीठ गर्ल्स स्कूल की प्रधान शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं ी इसके पूर्व वे नवंबर 1994 से 2010 तक ओलीगंज ऋषि राजनारायण बालिका विद्यालय में अंग्रेजी विषय की सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं।

उनके कार्यकाल के दौरान उनके विद्यालय के पठन-पाठन एवं परिणाम में लगातार सुधार हुआ है। इसके साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर को भी अपग्रेड किया गया है. विद्यालय की छात्राएं माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक में लगातार शानदार परिणाम प्राप्त कर रही हैं।

पिछले कुछ वर्षों में, कुछ छात्रों ने मध्यमा में राज्य मेरिट सूची में शीर्ष दस के बहुत करीब अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के छात्र मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी प्रवेश सहित विभिन्न अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षाओं में भी सफल होते हैं।

इस विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न सरकारी एवं निजी प्रतियोगिताओं में लगातार उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में इस विद्यालय के दो छात्र राज्य चैंपियन बने हैं। इन्हीं पहलुओं को ध्यान में रखते हुए टेक्नो की ओर से यह पुरस्कार दिया गया है। प्रधानाध्यापक को यह पुरस्कार मिला तो पूरा विद्यालय खुश दिखा । पुरस्कृत बंद्योपाध्याय का उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने अभिनंदन किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 5 =