तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर शहर के गणपतिनगर सार्वजनिन दुर्गोत्सव समिति ने रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में वर्ष भर विभिन्न समाज सेवा कार्यक्रमों की पहल की है। इसके तीसरे चरण के तहत दुर्गोत्सव समिति की ओर से रवींद्र-नजरूल स्मृति समारोह व कृति छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। स्वर्गीय सुरेश चन्द्र दत्त स्मृति पुरस्कार वार्ड क्रमांक 18 के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक में उत्तीर्ण 20 विद्यार्थियों तथा इस वार्ड के सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मेदिनीपुर नगर पालिका के चेयरमैन सौमेन खां, विद्यासागर विश्वविद्यालय में बांग्ला विभाग के पूर्व प्राध्यापक डॉ. श्रुतिनाथ चक्रवर्ती, मेदिनीपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य एवं अखिल भारत विवेकानंद युवा महामंडल की मेदिनीपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ. श्रीमंत साहा, प्रेसिडेंट अवार्डी पूर्व प्रधानाध्यापक और प्रमुख समाजसेवी डॉ. निर्मलेंदु दे व अन्य उपस्थित थे।
समिति की ओर से अध्यक्ष सुशांत मजूमदार, सचिव डॉ. गणेश तोष, कोषाध्यक्ष अतिक्रम चक्रवर्ती, देवव्रत दत्ता, रवि दास, बंधन भट्टाचार्य, प्रणब बेरा, शोडशी सामंत, हरिपद दास, प्रशांत हाईत, कुहेली रंजीथ, माधुरी नाइक, झूमू चक्रवर्ती, मणिशंकर सेनापति, उत्तम प्रधान, संदीप जाना और अन्य भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे। पूजा समिति जुलाई में अरण्य सप्ताह के दौरान अपने अगले प्रयास के रूप में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम भी करने जा रही है।