तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के प्रमुख नृत्य संस्थान लास्य नृत्य अकादमी के तत्वावधान में रविवार को मेदिनीपुर के गोलापीचक स्थित बसंती पूजा मैदान में वसंत उत्सव का आयोजन किया गया। एकेडमी के बच्चों से लेकर बड़ों ने नृत्य प्रस्तुति के जरिए बसंत उत्सव को रंगीन बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की नेत्री तपस्विनी भट्टाचार्य द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य से हुई।
इस कार्यक्रम में पंचायत सदस्य कंचन बेरा, नयन समाचार पत्र के संपादक विद्युत पाल, प्रख्यात शिक्षक सुब्रत महापात्र, नरसिंह दास, मणिकंचन राय, प्रख्यात फोटोग्राफर गौतम देव, पार्थ सारथी दे समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अकादमी का यह वसंत उत्सव एक क्षेत्रीय कार्यक्रम बन गया। लास्य डांस एकेडमी द्वारा हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम के अंत में अकादमी के नन्हे-मुन्नों ने उपस्थित लोगों को अबीर लगाकर मनमोहक नृत्य किया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि बसंत उत्सव का भारतीय संस्कृति में बड़ा महत्व है। लेकिन हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि इस खुशी में समाज का हर वर्ग और अंतिम व्यक्ति तक शामिल हो। तभी इस पर्व की सार्थकता है।