Kolkata Hindi News, तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर शहर स्थित एक सदी पुराने शैक्षणिक संस्थान पहाड़ीपुर गर्ल्स स्कूल के पूर्व छात्रों का दूसरा पुनर्मिलन उत्सव सामाजिक सेवा कार्यक्रम के लिए यादगार रहा। स्कूल की पूर्व छात्रा और मेदिनीपुर शहर के मीरबाजार इलाके की निवासी पूनम माईती दास ने कैंसर रोगियों के साथ खड़ी होने के लिए आगे आईं।
पूनम ने अपने पसंदीदा 14 इंच लंबे केश कटा दिए। फिर बालों को मुंबई स्थित स्वैच्छिक संगठन “मदत” ट्रस्ट के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कूरियर द्वारा भेजा गया। जो कैंसर रोगियों के केश से संबंधित है। कीमोथेरेपी उपचार से केश झड़ने वाले कैंसर रोगियों को अपने विग के लिए बालों की आवश्यकता होती है।
पूनम ने कहा कि वह कैंसर रोगियों के साथ खड़े होकर खुश और गौरवान्वित थीं। भविष्य में वह यथासंभव सर्वोत्तम तरीके से लोगों की मदद करना चाहती है। उन्होंने अन्य लोगों से भी साथ मिलकर आगे आने का आग्रह किया। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका सोनाली भट्टाचार्य मंडल, पूर्व प्रधानाध्यापिका राधारानी खांडा, पूर्व पर्वतारोही, शिक्षिका सुजाता भट्टाचार्य, ‘शिक्षारत्न’ ने पूनम माईती दास के कार्य की सराहना की।
शिक्षिका आत्रेयी दत्ता, पूर्व शिक्षा प्रशासक रूबी चक्रवर्ती, पूर्व शिक्षिका वंदना पाल, पूर्व आईसीडीएस पर्यवेक्षक रीता पाल सरकार, स्कूल अध्यक्ष मणींद्र नाथ भट्टाचार्य, पूर्व शिक्षिका अनिता माल और अन्य इस समारोह में उपस्थित थे। सुजाता भट्टाचार्य कई साल पहले कैंसर रोगियों को अपने केशदान कर चुकी हैं। साथ ही कार्यक्रम के अवसर पर पचास गरीबों के बीच भोजन का वितरण किया गया। उपस्थित पूर्व छात्र पाठन, नृत्य, संगीत, चर्चा, स्मरण, बातचीत के माध्यम से समय व्यतीत किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।