Medinipur: Discussion held in seminar on adolescent empowerment and child rights

मेदिनीपुर : किशोर सशक्तिकरण व बाल अधिकार पर संगोष्ठी में हुआ मंथन

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : बाल अधिकार सप्ताह के अवसर पर पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित  चुआडांगा हाई स्कूल में परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया   14 नवंबर से 20 नवंबर तक एक सप्ताह तक बाल अधिकार सप्ताह मनाया जा रहा है।

राज्य महिला एवं बाल विभाग तथा समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन की पहल के तहत पश्चिम मेदिनीपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बाल अधिकार सप्ताह मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर मेदिनीपुर सदर ब्लॉक के चुआडांगा हाई स्कूल के सभागार में बाल अधिकार एवं ‘किशोर सशक्तीकरण’ पर एक परिचर्चा संगोष्ठी आयोजित की गई।

बैठक में विद्यालय की 11वीं एवं 9वीं कक्षा की छात्राएं, कन्याश्री क्लब के सदस्य एवं छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे I जिला परियोजना अधिकारी पीयूष कांति रथ, यूनिसेफ जिला समन्वयक सना उकिल ने बैठक की सामग्री को विभिन्न प्रकार की जानकारी और उदाहरणों के साथ प्रस्तुत किया।

वार्ताकारों ने बच्चों के अधिकार, बाल विवाह की रोकथाम सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की I छात्रों और अभिभावकों ने परिचर्चा में सक्रिय रूप से भाग लिया।

Medinipur: Discussion held in seminar on adolescent empowerment and child rights

साथ ही जिला कन्याश्री डिवीजन एसीडीएम मौमिता दास, चुआडांगा हाई स्कूल के प्रिंसिपल शुभेंदु सिन्हा, शिक्षक सरोज मन्ना, शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, शिक्षक चायना चार, शिक्षक संजय सखा चाबरी, शिक्षक रबींद्रनाथ मिद्या तथा प्रद्योत जाना सहित अन्य उपस्थित थे I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =