मेदिनीपुर : भीषण गर्मी के बावजूद 56 लोगों ने किया रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर, किरानीचट्टी के नागरिकों ने ग्रीष्मकालीन रक्त संकट दूर करने में सक्रिय भूमिका निभाई। कोलकाता के वी फॉर ऑल व वॉलंटरी ब्लड डोनर्स फोरम ऑफ कोलकाता के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में भारी दबाव को नजरअंदाज करते हुए 14 महिलाओं सहित कुल 56 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

संस्था द्वारा आयोजित यह आठवां वार्षिक रक्तदान शिविर था। शिविर में आयोजकों की ओर से शिव प्रसाद गोस्वामी ने सभी का स्वागत किया। शिविर का उद्घाटन प्रख्यात सर्जन डॉ. अमिताभ पाईन और मेदिनीपुर लायंस क्लब के अध्यक्ष समर घोष ने किया।

शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए थिएटर कलाकार प्रणव चक्रवर्ती, बाचिक कलाकार ब्रिजेश पान, शिरोमणि ग्राम पंचायत के उप प्रमुख रंजन राणा, रक्तदान आंदोलन के नेता जयंत मुखर्जी, रक्तदान आंदोलन के कार्यकर्ता सुदीप कुमार खांडा, संबरन सामंत, मृत्युंजय सामंत, सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल बनर्जी, नृत्यांगना इप्शिता चटर्जी और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।

Medinipur: Despite the scorching heat, 56 people donated blood

कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात संचालिका शताब्दी चक्रवर्ती गोस्वामी ने किया। झाड़ग्राम रक्त केंद्र प्राधिकरण द्वारा रक्त एकत्रित किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =