Img 20231106 Wa0017

मेदिनीपुर : स्टूडेंट्स हेल्थ होम की प्रतियोगिता में दिखी नई पीढ़ी की सांस्कृतिक जागरुकता

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : स्टूडेंट्स हेल्थ होम के मेदिनीपुर क्षेत्रीय केंद्र की पहल के तहत मेदिनीपुर शहर के कर्नेलगोला स्थित कार्यालय में छात्रों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रारंभिक स्तर से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक के छात्रों ने भाग लिया। चित्रकला, नृत्य, सस्वर पाठ, रवीन्द्र संगीत, नजरूल गीति, आधुनिक गीत, रवीन्द्र नृत्य, कहानी सुनाना, गद्य पाठ, लोक गीत, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी सहित विभिन्न विषयों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

निर्णायक के रूप में स्नेहमय दत्ता, कौस्तुभ बंद्योपाध्याय, आशीष सरकार, केया सेन, शास्वती रॉय चौधरी, तंद्रिमा घोष, योगेश्वर मंडल, सुदीप कुमार खाड़ा, शुभजीत डे, नारायण चंद्र दास, रवींद्रनाथ दास, बंदिता चक्रवर्ती, नवीन घोष और अन्य
प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे। सफल प्रतियोगियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

Img 20231106 Wa0018होम की ओर से सांस्कृतिक प्रतियोगिता का प्रबंधन दिलीप सामंत, संजीव भट्टाचार्य, चंडी भट्टाचार्य आदि ने किया। इस प्रतियोगिता में कुल 285 प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतियोगी दिसंबर माह में उत्तर चौबीस परगना के हाबरा में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न होने पर अध्यक्ष डॉ. सुहास रंजन मंडल और सचिव चंदन सेनगुप्ता ने प्रतियोगियों, शिक्षकों, अभिभावकों, निर्णायकों सहित सभी संबंधितों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =