मेदिनीपुर : नवोदय दीप्ति संघ के जगधात्री पूजा मंडप में उमड़ रही दर्शनार्थियों की भीड़

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर सदर प्रखंड अंतर्गत खैरुल्ला चौक में नवोदय दीप्ति संघ की जगधात्री पूजा का यह 20वां वर्ष है। हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से पूजा की जा रही है। पूजा के अवसर पर मंडप परिसर में मेला लगता है। प्रतिदिन सांस्कृतिक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। मंडप के आसपास के क्षेत्र को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।

क्लब के संस्थापकों की ओर से संजीव दास, सनी चंद, तापस बरुई आदि ने कहा कि वे हर साल मां की पूजा के साथ-साथ कई सामाजिक कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करते रहे हैं। दो साल के कोरोना वायरस के बाद हर दिन हजारों की संख्या में लोग मंडप में उमड़ रहे हैं। रविवार शाम को इस पूजा का औपचारिक उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर मेदिनीपुर की विधायक जून मालिया, प्रमुख लोक संस्कृति शोधकर्ता डॉ. मधुप डे, प्रमुख रवीन्द्र शोधकर्ता के साथ-साथ राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता प्रधान शिक्षक डॉ. विवेकानंद चक्रवर्ती, ‘शिक्षारत्न’ शिक्षक अल्पना देवनाथ बोस, प्रमुख उद्यमी चंदन बोस, सदर पंचायत समिति के अध्यक्ष श्रावणी मंडल तथा जिला परिषद कर्माध्यक्ष दिलीप दे समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =