तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । सिविल आर्मी संगठन ने सेना के जवानों संग भैयादूज मनाया। पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत मेदिनीपुर की सामाजिक संस्था “सिविल आर्मी” के सदस्यों ने अपने परिवार से दूर रह कर अपनी जान की कीमत पर देश की रक्षा में लगे सेना के जवानों के साथ भाईफोंटा मनाने के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि सैनिकों की सक्रियता के चलते ही देश के नागरिक शांति से रह पाते हैं, वे हमारी रक्षा करते हैं।
गुरुवार को गोलाटोर स्थित सीआरपीएफ की छियासठवीं बटालियन के कैंप में सिविल आर्मी के सदस्य सामूहिक रूप से पहुंचे और भैया दूज मनाया। सदस्यों ने कहा कि सिविल आर्मी के भाई-बहन देश की रक्षा के लिए अपनी प्यारी बहनों और भाइयों को छोड़कर घर से दूर रहते हैं। सैनिक भाइयों को भाई फोटा देने के लिए हम यह आयोजन करते हैं। आज का कार्यक्रम एक असाधारण समारोह के साथ समाप्त हुआ। इसका हमें बेहद संतोष और खुशी है।