तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : शिक्षक संगठन एबीटीए मेदिनीपुर ग्रामीण क्षेत्रीय शाखा की वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता मेदिनीपुर शहर के नारायण विद्याभवन बॉयज हाई स्कूल में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख लोक संस्कृति शोधकर्ता एवं पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मधुप डे ने पौधों पर पानी डाल कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया I
विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य गौतम डोगरा, सदर मंडल सचिव श्यामल घोष एवं अध्यक्ष सुरेश पडिया उपस्थित थे I इस अवसर पर क्षेत्रीय शाखा सचिव गौरी शंकर साहू ने स्वागत भाषण दिया। उद्घाटन बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय शाखा अध्यक्ष सुदीप कुमार खांडा ने की I
कार्यक्रम में पल्लव सरकार के अलावा सविता मन्ना, अल्पना देबनाथ बोस, बसुधा मजूमदार, अलीप घोष, अनिंदिता शास्मल, शांतनु सिन्हा, सोमनाथ देब आदि शिक्षक नेतृत्व सहित क्षेत्रीय शाखाओं के नेता और आयोजक मौजूद थे। कक्षा के आधार पर चार श्रेणियों में 30 कार्यक्रमों में लगभग 150 छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
बंगाली, हिंदी, साओताली, उर्दू, बंगाली और साओताली संगीत, निबंध लेखन, बैठे-बैठे चित्रांकन, नृत्य, तात्कालिक भाषण सहित विभिन्न विषयों पर सफल प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया । प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 25 अगस्त को रांगामाटी किरणमयी हाई स्कूल, मेदिनीपुर में आयोजित उप-जिला सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
निर्णायक के रूप में प्रख्यात वक्ता नंददुलाल भट्टाचार्य, प्रख्यात लेखक एवं चिकित्सक डॉ. बिमल गुरिया, प्रख्यात निबंधकार अतनु मित्रा, प्रख्यात संचालन शिक्षक स्नेहाशीष चौधरी, प्रख्यात चित्रकार प्रदीप बसु, चित्रकार शिक्षिका अल्पना देबनाथ बसु, प्रोफेसर सुकुमार मुर्मू, शिक्षक गणेश टुडू, पूर्व प्रधान शिक्षिका गोपा बनर्जी, प्रख्यात नृत्यांगना शिक्षिका सोमा चटराज, नर्तक सैकत मुखर्जी,
बाचिक कलाकार रत्ना डे, बाचिक कलाकार, संचालन शिक्षक अर्नब बेरा, बाचिक कलाकार सुजाता.चक्रवर्ती, संगीत शिक्षिका मिताली सिन्हा, संगीत शिक्षिका सुमिता भट्टाचार्य, शिक्षिका सपना सरकार और अर्पिता भद्रा, शिक्षक कादर मंडल और अन्य उपस्थित थे I प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखते ही बन रहा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।