तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के कुईकोटा स्थित डालमिया भारत फाउंडेशन के “डालमिया कौशल विकास संस्थान” की पहल के तहत नाबार्ड द्वारा मंगलवार को प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में संस्थान के जनरल ड्यूटी असिस्टेंट और असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन पाठ्यक्रम के 60 छात्रों को प्रमाण पत्र सौंपे गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के डीडीएम आकाश शर्मा व एलडीएम शुभंकर महतो प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
डालमिया सीमेंट के सीएसआर हेड सुधीर रंजन मोहंती, पेंट हेड पंकज गुप्ता, रीजनल मैनेजर श्याम सुंदर शूर, दीक्षा इंस्टीट्यूट के सेंटर मैनेजर इरशाद आलम अंसारी, जीडीए ट्रेनर सुस्नेहा रॉय और कम्युनिटी मोबिलाइज़र मुशीर खान सहित बड़ी संख्या में गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
वक्ताओं ने अपना संबोधन में कहा कि दीक्षा व डालमिया इंस्टीट्यूट ऑफ नॉलेज एंड स्किल हार्नेसिंग के माध्यम से डालमिया भारत फाउंडेशन चयनित स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के उद्देश्य से लगातार विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियां प्रदान कर रहा है। इसके माध्यम से अल्पावधि कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है और उन्हें विभिन्न कौशलों से अवगत कराया जाता है। जो आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है।