मेदिनीपुर : वाम उम्मीदवार के समर्थन में केंद्रीय जनसंवाद रैली

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : राज्य की पांच अन्य विधानसभाओं के साथ मेदिनीपुर विधानसभा उपचुनाव भी 13 नवंबर को होंगे। जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, सभी पार्टियां प्रचार अभियान तेज कर रही हैं। मेदिनीपुर शहर में वाममोर्चा उम्मीदवार मणिकुंतल खामरुई के समर्थन में कार्यकर्त्ताओं ने रैली निकाली।

सीपीआईएम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम की मौजूदगी में वामपंथियों ने सीपीआई (एम-एल) समर्थित वाम मोर्चा के सीपीआई उम्मीदवार मणिकुंतल खमरुई के समर्थन में एक भव्य रैली निकाली।

यह जुलूस विद्यासागर स्मृति मंदिर से शुरू हुआ और मेदिनीपुर शहर के रिंग रोड का चक्कर लगाया। वाम उम्मीदवार मणिकुंतल खामरूई के जुलूस में मोहम्मद सलीम के साथ ही वाम नेतृत्व तापस सिन्हा, कीर्ति दे बख्शी, अशोक सेन, बिप्लब भट्ट, सुकुमार सिंह, जयंत पात्रा,

Medinipur: Central Jansamvad rally in support of left candidate

शैलेन माईती, तपन मुखर्जी, सुकुमार आचार्य, शारदा चक्रवर्ती, पापिया चौधरी, कमल घोष, देबाशीष दत्ता , सलमा मंडी, जयदीप खाटुआ, सौगत पांडा आदि उपस्थित रहे। जुलूस में मौजूद लोगों की भीड़ से वाममोर्चा खेमा उत्साहित नजर आया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 5 =