तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : गर्मियों में रक्त की मांग को कुछ हद तक पूरा करने के लिए मेदिनीपुर की महिलाओं की दो संस्थाएं सक्रिय होते हुए आगे आईं। मेदिनीपुर शहर के श्यामसंघ भवन में ‘आलोकिता एक आलोकवार्ता’ और ‘बिधानगर महिला समाज कल्याण मंच’ की संयुक्त पहल के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। दोनों संस्थाओं के इस प्रथम प्रयास में कुल 37 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए मेदिनीपुर शहर के प्रमुख उद्यमी और दोनों संगठनों के मुख्य सलाहकार बजरंगलाल अग्रवाल, स्थानीय पार्षद मौ रॉय, सामाजिक कार्यकर्ता जय रॉय, सुब्रत महापात्रा, सुसीम मुखर्जी, सुब्रत रॉय, सुशांत महापात्रा सुदीप कुमार खंडा, स्नेहमय दत्ता, पूर्णिमा महंती, असीम धर, सुमन चटर्जी, सुजीत बोस, मणिकंचन रॉय, नरसिंह दास, रीता बेरा, दीपानविता मुखर्जी, घनश्याम घोराई, अंतरा बोस और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे I
आयोजकों की ओर से वरुणा महापात्र, अागमनी कर मिश्रा, संघमित्रा प्रधान, सोमा बेरा, मौसमी भट्टाचार्य, शीला दत्ता, मिठू सरकार, मिल्ली चक्रवर्ती, सुदीप्त गोस्वामी, काकली कर, मोनालिसा दास और अन्य उपस्थित रहे।
संगठन के सलाहकार बजरंगलाल अग्रवाल और दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं में से एक वरुण महापात्र ने शिविर के सफल समापन के लिए सभी संबंधित लोगों को धन्यवाद दिया। रक्त मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रक्त केंद्र प्राधिकरण द्वारा एकत्र किया गया था। ज्ञात हो कि बिधाननगर महिला समाज कल्याण मंच ने आधिकारिक तौर पर इसी दिन अपनी नई यात्रा शुरू की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।