मेदिनीपुर : दिवंगत समाजसेवी व व्यवसायी इंद्रनील चटर्जी की स्मृति में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर शहर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यवसायी इंद्रनील चटर्जी (राजा) की पांचवीं पुण्य तिथि के अवसर पर चटर्जी परिवार की ओर से मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रक्त केंद्र में इन-हाउस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

इनमें अधिकांश रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया। स्वर्गीय इंद्रनील के पुत्र इद्रायुध चटर्जी ने पहली बार रक्तदान किया। वहीं इद्रायुध के मित्र और चटर्जी परिवार के शुभचिंतक भी इसमें शामिल रहे। इंद्रनील चटर्जी के चित्र पर माल्यार्पण से शिविर की शुरुआत हुई।

शिविर का उद्घाटन स्वर्गीय इंद्रनील चटर्जी की मां रेवा चटर्जी ने किया। शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए इंद्रनील चटर्जी की पत्नी एलोरा चटर्जी, दोनों बेटे इद्रायुध चटर्जी और इंद्रशीष चटर्जी, सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, चटर्जी परिवार के शुभचिंतक सिद्धार्थ घोष और अन्य लोग मौजूद थे।

Medinipur: Blood donation camp in memory of late social worker and businessman Indranil Chatterjee, 15 units of blood donated

चटर्जी परिवार की ओर से सुमन चटर्जी, प्रताप चटर्जी, राम प्रसाद चटर्जी आदि भी उपस्थित रहे। शालबिथी की ओर से वर्णाली मंडल, रीता बेरा, संहति सेनगुप्ता, सोमा मंडल और अन्य भी उपस्थित थे। साथ ही इस दिन अस्पताल परिसर में मौजूद कई लोगों  को ठंडा पानी पिलाया गया। इसके अलावा, हरियाली का संदेश देने के लिए रक्तदाताओं को उपहार के रूप में पौधे दिए गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =