तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । जंगल महल के मेदिनीपुर स्थित मित्रा कंपाउंड निवासी पूर्व रेलकर्मी अरुण चट्टराज व शिक्षिका सोमा चट्टराज के इकलौते पुत्र अरिंदम चट्टराज का जन्मदिन मंगलवार को है। चटराज दंपत्ति ने अपने बेटे के जन्मदिन के मौके पर मानवीय कार्यक्रम आयोजित किया। रविवार को मेदिनीपुर शहर के रवीन्द्र निलय में चट्टराज परिवार व मेदिनीपुर छात्र समाज के प्रबंधन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कई महिलाओं सहित कुल पचास रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्त मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ब्लड बैंक प्राधिकरण द्वारा एकत्र किया गया था।
इस दिन पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सौम्यशंकर सारंगी ने अन्य अतिथियों की उपस्थिति में नागलिंगम के पेड़ पर जल चढ़ाकर शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए मेदिनीपुर नगर पालिका अध्यक्ष सौमेन खां, प्रमुख उद्यमी आनंद गोपाल माईती, उद्यमी बजरंगलाल अग्रवाल, दो पार्षद सीमा भकत व इंद्रजीत पाणिग्रही, संगीत गुरु जयंत साहा, बाल कलाकार युगल अमिय पाल और मालविका पाल, सांस्कृतिक व्यक्तित्व लक्ष्मण चंद्र ओझा, साहित्यकार विद्युत पाल, रक्तदान आंदोलन के नेता जयंत मुखर्जी, असीम धर।
सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, संगीत कलाकार रथिन दास, चित्रकार नरसिंह दास, सामाजिक कार्यकर्ता मणिकांचन रॉय, चंदन रॉय, जयंत मंडल, छात्र समाज अध्यक्ष कृष्ण गोपाल चक्रवर्ती, सचिव अनिमेष प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष कौशिक कंच, शोधकर्ता अरिंदम भौमिक, शिक्षक दीपेन भुइयां, बिप्लब आर्य, मृत्युंजय सामंत व सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफिजुर रहमान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। मेदिनीपुर नगरपालिका के चेयरमैन सौमेन खां ने छात्र समाज की पहल और वर्ष भर मेदिनीपुर छात्र समाज की विभिन्न सामाजिक सेवा और पर्यावरण जागरूकता गतिविधियों की प्रशंसा की।
अन्य मेहमानों ने इस तरह की पहल करने के लिए चट्टराज दंपती की सराहना की। शिविर का संचालन सुमन चटर्जी ने किया। इस दिन शिविर के प्रारंभ में रवीन्द्रनाथ की प्रतिमा एवं हेमन्त मुखोपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा रवीन्द्र निलय चौक में पौधरोपण किया गया। साथ ही सभी रक्तदाताओं को हरियाली का संदेश देने के लिए उपहार स्वरूप एक-एक पौधा दिया गया। छात्र परिवार के सोमा चट्टराज और अरुण चट्टराज ने शिविर के सफल समापन के लिए सभी संबंधितों को धन्यवाद दिया।