मेदिनीपुर : सामाजिक संस्था ‘शालबीथी’ के शिविर में 46 यूनिट रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर में महिलाओं द्वारा संचालित प्रगतिशील सामाजिक संगठन ‘शालबीथी सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन’ की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर मेदिनीपुर के रवीन्द्र निलय हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संगठन की वार्षिक पत्रिका ‘शालपर्णी’ का आधिकारिक लोकार्पण किया गया।

प्रमुख रवीन्द्र संगीत कलाकार जयंत साहा, उद्यमी बजरंगलाल अग्रवाल, मेदिनीपुर कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य सत्यरंजन घोष, लेखक और शोधकर्ता डॉ. .मधुप डे, डिस्ट्रिक्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव चंदन बसु, प्रख्यात परोपकारी सुब्रत सरकार, शिक्षाविद् श्री सुब्रत महापात्र, अशोकनगर रेनेसां क्लब के अध्यक्ष सुब्रत रॉय,  उद्यमी मदन मोहन मा ईती, रवीन्द्रस्मृति समिति के सचिव लक्ष्मण ओझा सहित कई प्रमुख लोग इस शिविर में उपस्थित थे।

Medinipur: 46 units of blood donated in the camp of social organization 'Shalbithi'

संस्था की सचिव रीता बेरा ने सभी का स्वागत किया। उद्घाटन गीत शाल्बिथी के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया। शिविर में 46 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ब्लड बैंक प्राधिकरण द्वारा रक्त एकत्र किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =