तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : गर्मी में रक्त संकट से निपटने के लिए सामाजिक कल्याण संगठन नीलांबर की ओर से मेदिनीपुर शहर के विद्यासागर स्मृति मंदिर में दिवंगत शिक्षक मधुसूदन गंताइत और कलाकार उज्ज्वल कुमार नाग की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 17 महिलाओं सहित कुल 38 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस दिन शिविर में संस्था की पत्रिका ‘जागृति’ का लोकार्पण हुआ। आयोजक संस्था के सचिव अभ्रज्योति नाग ने शिविर में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया।
रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए शिविर में प्रमुख परोपकारी और खेल प्रेमी सुजॉय हाजरा, जिला खेल संघ के सचिव संजीत तोराई, सरकारी वकील सुकुमार पाड्या, कवि सिद्धार्थ सांतरा, अनिंदिता सेन,
शिक्षारत्न शिक्षक सुब्रत महापात्र, विशिष्ट समाजसेवी जयंत सामंत, जयंत मंडल, शिक्षक दीपांकर सन्निग्रही, सामाजिक कार्यकर्ता सोमा गंताइत, संगीत कलाकार समीर मोहंती, पलटू चक्रवर्ती, तापसी सामंत,
दीपेश डे, विभास भट्टाचार्य, प्रधान शिक्षिका स्वर्णलता बेरा, शिक्षक सुदीप कुमार खांड़ा , मणिकंचन रॉय नरसिंह दास, मृत्युंजय सामंत, शिक्षिका श्रावणी नाग, त्रिनेत्री निन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिमा माईती,
सुमन चटर्जी, रीता बेरा, पारामिता साव, इंद्रदीप सिन्हा, अरिजीत सिन्हा, सब्यसाची घोष और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे। आयोजक संस्था की ओर से कमल कृष्ण नाग, धीरेन पाल, सुमनजीत डे, प्रीतीश मुरारका, देबब्रत जाना, डोना डे, जयदेव पाल, कौशिक भुइयां, मिलन गिरी रामप्रसाद जाना व अन्य उपस्थित रहे।
विश्व रिकॉर्ड धारक राधिका ने कार्यक्रम में संतुर वादन किया। शिविर में प्रत्येक रक्तदाता को स्मृति चिन्ह एवं पौधे देकर हरियाली का संदेश दिया गया। संस्था के सचिव अभ्रज्योति नाग ने शिविर के सफल समापन के लिए प्रत्येक रक्तदाता एवं उपस्थित सभी लोगों को बधाई एवं धन्यवाद दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।