मेदिनीपुर : सामाजिक संस्था ‘अपराजेय’ के शिविर में 21 यूनिट रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत
मेदिनीपुर ब्लड सेंटर के आह्वान पर स्वयंसेवी संगठन ‘ अपराजेय’ गर्मियों में रक्त की मांग को कुछ हद तक पूरा करने के लिए आगे आया। अपराजेय की ओर से मंगलवार को प्रसिद्ध एथलीट चुन्नी गोस्वामी की पुण्य तिथि के अवसर पर मेदिनीपुर ब्लड सेंटर में इन-हाउस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 3 महिलाओं सहित कुल 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में शिक्षक चित्ततोष पायरा और उनकी पत्नी सुमना पायरा सहित अपराजेय के अध्यक्ष, सदस्य और शुभचिंतकों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत चुन्नी गोस्वामी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई।

शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए संस्था के सचिव सुशांत पात्रा, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज पात्रा, सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, बिप्लब आर्य, मणिकंचन रॉय, चिकित्सक डॉ. रकीब हसन आदि उपस्थित थे। प्रो. अमर साहा ने इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन में विशेष सहयोग किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 15 =