Medinipur: 17 got place in the new committee of CPI(M), Kundan Gop was re-elected as secretary

मेदिनीपुर : माकपा की नई कमेटी में 17 को मिली जगह, पुनः सचिव चुने गए कुन्दन गोप

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मेदिनीपुर शहर पूर्व क्षेत्र कमेटी का तीसरा सम्मेलन मेदिनीपुर शहर के पार्श्वनाथ चौक स्थित मनोरंजन भवन में आयोजित किया गया।

सम्मेलन स्थल का नाम स्वर्गीय पोली सूर, तपन पाल, समीर जाना और अरुण मित्रा के नाम पर रखा गया था और सम्मेलन स्थल का नाम स्वर्गीय बुद्धदेव भट्टाचार्य और सीताराम येचुरी के नाम पर रखा गया।

सम्मेलन की शुरुआत से पहले एक सार्वजनिक रैली आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत की पूर्व संध्या पर पार्टी के कार्यवाहक जिला सचिव विजय पाल, जिला कमेटी सदस्य शारदा प्रसाद चक्रवर्ती, कमल घोष आदि ने रैली में भाषण दिया।

आधिकारिक तौर पर सम्मेलन का उद्घाटन जिला सचिवालय सदस्य सुकुमार आचार्य ने कियाI पार्टी क्षेत्रीय  कमेटी के सचिव कुंदन गोप ने सचिवीय रिपोर्ट तथा निवर्तमान कोषाध्यक्ष दुलाल दत्ता ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया I

सचिवीय रिपोर्ट पर चर्चा में विभिन्न शाखाओं के 17 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में पार्टी के जिला कार्यवाहक सचिव विजय पाल ने अवलोकन भाषण दिया।

कामरेड तापस सिन्हा, जिला सचिवालय सदस्य सौगत पांडा, जिला समिति सदस्य जॉयदीप खाटुआ, पापिया चौधरी और अन्य सम्मलेन में उपस्थित रहेI सम्मेलन में सर्वसम्मति से 17 सदस्यों की नयी क्षेत्रीय  कमेटी का गठन किया गया I कुन्दन गोप पुनः सचिव चुने गये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × two =