तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोरोना हो या अन्य रोग । स्वस्थ समाज के लिए चिकित्सा से ज्यादा महत्वपूर्ण सावधानी है। इसी सूत्र वाक्य से हम स्वस्थ समाज का सपना साकार कर सकते हैं। पूर्व मेदिनीपुर जिले के मेचेदा में आयोजित संगोष्ठी में यह बात वरिष्ठ चिकित्सकों ने कही। डॉ . नर्मान बेथून मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से यह सेमिनार मेचेदा ट्रस्ट भवन में आयोजित किया गया। ईसीजी रिपोर्ट के आधार पर रोग निर्णय व चिकित्सा तथा कोविड – १९ संक्रमण और चिकित्सा विषय पर आयोजित इस सेमिनार में वरिष्ठ
चिकित्सक डॉ . अशोक सामंत , डॉ . सुप्रतीम नंदी , डॉ . मेहताब अली , डॉ . विश्वनाथ पड़िया , डॉ. मणीन्दर नाथ बनर्जी तथा मानव बेरा आदि ने व्याख्यान ने प्रस्तुत कर रोग व चिकित्सा के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित किया। धन्यवाद ग्यापन डॉ. भवानी शंकर दास ने किया। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। वार्षिकोत्सव के अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।