तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेचेदा स्थित डॉ . नर्मान बेथून मेमोरियल ट्रस्ट की आपात बैठक शुक्रवार को बेथून स्मृति भवन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ पड़िया ने की। सभा में उपस्थित अन्याय गणमान्य व्यक्तियों में सचिव तपन भौमिक , पंचानन प्रधान, हीरेन्दर् नाथ जाना, डॉ. भवानी शंकर दास तथा नारायण चंद्र नायक आदि शामिल रहे।
सभा में वक्तव्य रखते हुए वक्ताओं ने ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे चिकित्सा केंद्रों की वर्तमान चिकित्सा परिसेवा की समीक्षा करते हुए संबंधित विषय पर गहन मंथन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सतर्कता समेत अन्याय मामलों में भी हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
हमें परिस्थितियों के अनुकूल कार्य करना होगा। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि ट्रस्ट मेचेदा और कोलाघाट समेत अविभाजित मेदिनीपुर जिले के गरीबों को चिकित्सा परिसेवा उपलब्ध कराती है। यही नहीं आंधी – तूफान व बाढ़ समेत अन्यान्य प्राकृतिक आपदा में भी लोगों को चिकित्सा सेवा प्रदान करती है।