Mecheda: World Physiotherapy Day observed, people made aware of diseases

मेचेदा : विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पालित, लोगों को किया गया रोगों के प्रति जागरूक

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर खड़गपुर हीमोफिलिया सोसाइटी के यूथग्रुप द्वारा  जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मेचेदा रेलवे स्टेशन के पास बने भवन म इंटस फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया।

इस शिविर में कुल 127 लोगों (रोगी + माता-पिता) ने भाग लिया। मरीजों की संख्या-76 रही I इस अवसर प उपस्थित गण मान्य लोगों में डॉक्टर सैकत मंडल, प्रमिता भट्टाचार्य (सलाहकार, फिजियोलॉजिस्ट)। डॉ. अभिक मंडल (डेंटल) खड़गपुर हीमोफीलिया सोसायटी- की ओर से  सोमनाथ भुईयां, प्रशांत कुमार साना,, अफजल खान, ब्रंहानंद मंडल, वंदना डे, तारक मंडल तथा अनिमेष राय आदि शामिल रहे।

अपने सम्बोधन में वक्ताओं ने हीमोफीलिया रोग के प्रति जागरूकता पर जोर देते हुए कहा कि फिजियोथेरेपी कराने के कई फायदे हैँ। मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए दाँतों एवं मुँह के आन्तरिक विभागों के प्रति जागरूकता जरूरी है।

शिविर में 40 मरीजों का इनहिबिटर एवं एचआईवी परीक्षण निःशुल्क किया गया। खड़गपुर हीमोफीलिया सोसायटी की ओर से 8.70 हीमोफीलिया मरीजों को फैक्टर-8 की 1000 यूनिट मुफ्त दी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 11 =