तारकेश कुमार ओझा, मेचेदा। पूर्व मेदिनीपुर जिले के डॉ. नॉर्मन बेथ्यून मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आज मेचेदा स्थित ट्रस्ट भवन में अपने 41वें वार्षिक कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं चर्चा बैठक का आयोजन किया। शिविर में 77 वरिष्ठ नागरिकों का ब्लड, हार्ट (ईसीजी), पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (पीएफटी) समेत कई टेस्ट किए गये।
कोलकाता हार्ट क्लिनिक एंड हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ. अशोक सामंत ने परिचर्चा बैठक में ‘खुद को तनाव मुक्त कैसे रखें’ विषय पर वक्तव्य रखा। बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ पडिया, सचिव तपन भौमिक, डॉ. भवानी शंकर दास व अन्य भी मौजूद थे। ट्रस्ट की पहल की सराहना करते हुए पांशकुड़ा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य तपन कुमार मंडल, समाजसेवी गणेन राय ने अपने विचार प्रकट किए।
कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुबीर सेन, चेस्ट मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सौरव रॉय व अन्य डॉक्टरों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि समाज को ऐसे आयोजनों की सख्त आवश्यकता है, जिससे लोग अपनी स्वास्थ्य जरूरतों की पूर्ति कर सकें।