Mecheda: District-wide protest meeting demanding justice

मेचेदा : न्याय की मांग पर जिला व्यापी प्रतिवाद सभा

खड़गपुर ब्यूरो:  अस्पताल प्रकरण की पीड़िता की त्वरित सुनवाई से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व मेदिनीपुर जिले में में हर जगह नागरिक समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। पांशकुड़ा नागरिक समाज ने सांकेतिक भूख हड़ताल और मशाल जुलूस निकाला।

सामाजिक संगठन “मेचेदा बासीर” की ओर से मेचेदा के पांच माथा मोड़ पर विरोध सभा और जुलूस आयोजित किया गया।

नोनाकुरी में छात्र युवाओं द्वारा डिमारी चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाई गई। भोगपुर, कांथी सहित लगभग सभी स्थानों पर नागरिक समाज द्वारा मशाल मार्च, गीत, पाठ और विरोध भाषण आयोजित किए गए।

सभी जगह वक्ताओं ने कहा कि जब तक अभया को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक जिले भर में ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 − 4 =