मेचेदा : स्वास्थ्य संगोष्ठी व रक्तदान शिविर में 42 यूनिट रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। 41वें वार्षिक कार्यक्रम के समापन दिवस पर पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेचेदा स्थित ट्रस्ट भवन में डॉ. नॉर्मन बेथ्यून मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान व पांशकुड़ा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शिविर के उद्घाटन समारोह में कलकत्ता हार्ट क्लिनिक और अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. अशोक सामंत, ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ पडिया, सचिव तपन भौमिक और अन्य उपस्थित थे।

शिविर में 7 महिलाओं सहित 42 लोगों ने रक्तदान किया। एडेनोवायरस रोग और शिशु मृत्यु दर, आधुनिक दंत चिकित्सा पर महान स्वास्थ्य सेमिनार पर विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भवानी शंकर दास, चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. पीजी महापात्रा, मेडिकल सेंटर के सी.सी.यू प्रभारी डॉ. मेहताब अली, दंत चिकित्सक डॉ. रिजाबुल हुसैन मलिक व अन्य उपस्थित थे।

संगोष्ठी के अंत में चिकित्सा केंद्र के कर्मचारियों द्वारा गीत-पाठ-नाटक सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि आज के वातावरण में ऐसे कार्यक्रमों की बड़ी आवश्यकता है। क्योंकि इससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य और चिकित्सा की पहुंच होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =