मायावती ने मीडिया के एक वर्ग पर साधा निशाना

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मीडिया के एक वर्ग पर राजधानी लखनऊ के प्रेरणा केंद्र में किये जा रहे साफ-सफाई और मरम्मत कार्य को गलत तरीके से प्रदर्शित करने का आरोप लगाया है। मायावती ने बृहस्पतिवार को किये ट्वीट में कहा ‘जैसा कि सर्वविदित है कि अपने देश में सरकारी, गैर-सरकारी और सार्वजनिक स्थानों/स्थलों पर जो मूर्तियां आदि लगी होती हैं।

उनकी साफ-सफाई, मरम्मत तथा रख-रखाव पर पूरा ध्यान नहीं दिया जाता है। जिसके कारण इनकी स्थिति धीरे-धीरे काफी खराब हो जाती है, जिसे जनता कतई पसंद नहीं करती है।’ उन्होंने कहा, ‘जबकि, बसपा इस मामले में अपनी सरकार में सरकारी स्थानों/स्थलों पर ही नहीं बल्कि अपने निजी घरों/स्थानों पर भी लगी मूर्तियों व फव्वारों आदि की साफ-सफाई, मरम्मत तथा रख-रखाव पर भी हमेशा विशेष ध्यान देती है।’

बसपा अध्यक्ष ने प्रेरणा केंद्र में हो रहे मरम्मत कार्य का जिक्र करते हुए कहा, ‘इसी क्रम में निजी व गैर-सरकारी लखनऊ प्रेरणा केंद्र में जो यह सब कार्य चल रहा है, जिसे मीडिया का एक वर्ग गलत तरीके से दर्शा रहा है, उन्हें अपनी जातिवादी मानसिकता में जरूर कुछ बदलाव लाना चाहिए।’

गौरतलब है कि लखनऊ में योजना भवन से सटे प्रेरणा स्थल में बृहस्पतिवार को हो रहे साफ-सफाई तथा मरम्मत आदि कार्यों के बारे में सोशल मीडिया पर खबरें प्रसारित हुई थीं कि वहां मायावती की मूर्तियां लगवायी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − one =