कोलकाता : पूरे देश में जोर शोर से जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाता है पर राधाष्टमी उस धूमधाम से नहीं मनाई जाती। मायापुर इस्कॉन मंदिर इसका अपवाद है। मायापुर इस्कॉन मंदिर पूरे पारम्परिक अंदाज में पूरे धूम धाम से राधाष्टमी महोत्सव मनाया जाता है।
मंगलवार देर शाम शुरू हुई राधाष्टमी बुधवार दर्शनरति मंगलारती के साथ हरिनाम संकीर्तन महाभिषेक समारोह संपन्न हुआ। राधा अष्टमी पर इस्कॉन के चंद्रोदय मंदिर में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु जुटे थे, जो भक्ति में लीन दिखे।
राधाष्टमी समारोह देर रात तक चला। राधाष्टमी के दिन पूरे इस्कॉन को हल्की मालाओं से सजाया गया था। बता दें कि मायापुर इस्कॉन में कृष्ण जन्माष्टमी के साथ-साथ राधाष्टमी महोत्सव भी मनाया जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।