- मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने लिए गए कई अहम फैसले
सिलीगुड़ी। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के विभिन्न मुद्दों को लेकर रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष गौतम देव, दार्जिलिंग जिले के जिलाधिकारी पुन्नम्बलम एस, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डीन डॉ. संदीप सेनगुप्ता, प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत साहा समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के बाद गौतम देव ने कहा, “मे आई हेल्प यू” डेस्क अस्पताल परिसर में लगाया जाएगा, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वहां सभी को चिकित्सकीय सुविधा मिले। अस्पताल परिसर में दलाल राज को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बाहर के वाहन, एंबुलेंस को अस्पताल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।साथ ही उन्होंने कहा निजी वाहनों को मरीजों को उतारकर सीधे बाहर निकलना होगा। बायोमेट्रिक्स पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इन सभी फैसलों के क्रियान्वयन को लेकर 12 दिसंबर को फिर रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।