तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर की अग्रणी आर्ट संस्था सृष्टि कला अकादमी की चित्रकारी प्रदर्शनी में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक चित्रकारी कर लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया। मेदिनीपुर शहर के रवीन्द्र निलय परिसर में दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी, चित्रकला कार्यशाला एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन मेदिनीपुर के प्रसिद्ध चित्रकला प्रशिक्षण संस्थान सृष्टि कला के प्रमुख चित्रकार राहुल नंदी की विशेष पहल के तहत किया गया। इस अवसर पर संस्था का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
पहले दिन इस चित्रकला कार्यशाला एवं चित्रकला प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए दो अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार प्रशांत खटुआ एवं सुब्रत घोष उपस्थित रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में 300 से अधिक प्रतियोगियों व 80 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। दूसरे दिन शाम को पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देने के अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भी दिए गए। इस दिन संस्था के छात्र-छात्राओं सहित आमंत्रित कलाकारों ने सस्वर पाठ, संगीत, वाद्य संगीत के साथ रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
दूसरे दिन के कार्यक्रम में कलाकार राहुल नंदी ने सभी का स्वागत किया। मेदिनीपुर नगर पालिका अध्यक्ष सौमेन खां, डॉक्टर कंचन धाडा, संगीत गुरु जयंत साहा, रवींद्र स्मृति समिति के महासचिव लक्ष्मण चंद्र ओझा, समाजसेवी शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, समाजसेवी रीता बेरा, डांसर इशिता चट्टोपाध्याय, शताब्दी गोस्वामी, स्वस्ति मुखर्जी, शास्वती शास्मल, शमिक सिंह, राजीव खां, सैकत मुखर्जी, संगीत कलाकार दीपेश दे और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कुंतल, राहुल, अनिर्बान, सौविक, सौमिता, शालिनी, श्रेया, सोहेली, सहाना, सौमित्र, रोहन आदि ने विशेष भूमिका निभाई। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन संचालिका शताब्दी गोस्वामी चक्रवर्ती ने सुचारू रूप से किया। कलाकार राहुल नंदी ने दो दिवसीय कार्यक्रम के सफल समापन के लिए सभी संबंधितों को धन्यवाद दिया।