मैथ्यू ने घर के पास ही सीबीआई दफ्तर में पूछताछ की मांग की

कोलकाता। नारद मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई के समन का जवाब मैथ्यू सैमूअल ने दिया है। उन्होंने कहा है कि वह कोलकाता नहीं आ सकते हैं। अगर उनसे पूछताछ करनी है तो उनके घर के पास सीबीआई दफ्तर में की जाए। सैमुअल ने सीबीआई को ई-मेल किया है। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को उन्होंने सीबीआई कार्यालय को ईमेल कर अनुरोध किया कि उन्हें पूछताछ के लिए उनके घर के पास कहीं ले जाया जाए।

उन्होंने इस आवेदन के पीछे शारीरिक बीमारी की जानकारी दी है। केंद्रीय जांचकर्ताओं ने सोमवार को भारतीय आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 160 के तहत नारद मामले में पूछताछ के लिए मैथ्यू को गवाह के रूप में बुलाया है।

नारद मामले की जांच काफी समय तक दबाए रखने के बाद सीबीआई द्वारा मैथ्यू को अचानक तलब किए जाने से विभिन्न हलकों में अटकलें लगाई जा रही हैं। इसके पहले मैथ्यू सैमुअल ने ईमेल कर कहा था कि अगर केंद्रीय एजेंसी उन्हें आने जाने का किराया देगी तो वह जा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − thirteen =