उज्जैन । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा नवरात्रि में प्रतिवर्षानुसार नववर्ष में मालवा प्रांत की शिक्षा, साहित्य, धर्म-संस्कृति एवं समाजसेवी मातृशक्ति का सम्मान आगामी 3 अप्रेल रविवार को शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन में आयोजित होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि गत 10 वर्षो से मालवा प्रांत का मातृशक्ति सम्मान इन्दौर एवं उज्जैन संभाग का समारोह होता है। समारोह में आमंत्रित मातृशक्ति को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
आयोजन में राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, मार्गदर्शक हरेराम वाजपेयी, राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा, साहित्यकार डॉ. पूरण सहगल, डॉ. देवेन्द्र जोशी सहित अनेक विद्वानो की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। समारोह को सफल बनाने की अपील डॉ. मनीषा ठाकुर, प्रभा बैरागी, डॉ. रेखा भालेराव, प्रगति बैरागी, पायल प्रमाणिक, अर्पणा जोशी, सुश्री हेमलता शर्मा, अमृता अवस्थी, अनिल सेठिया, ज्योति चौहान आदि ने की है।