तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । मेदिनीपुर सृजनी वेलफेयर सोसाइटी की पहल पर खड़गपुर ग्रामीण के मातकतपुर (मोहनपुर) स्थित माध्यमिक शिक्षा केंद्र में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य संबंधी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस शिविर में कई महिलाओं सहित कुल 46 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्त मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ब्लड बैंक प्राधिकरण द्वारा एकत्र किया गया था। शिविर में अध्यक्ष नमिता सामंत, उपाध्यक्ष विभास माजी, सचिव आशीष कुमार मुनियां, सह-सचिव संदीप जाना, कोषाध्यक्षद्वय अभिषेक जाना व संदीप पाल मौजूद थे।
संस्था के अन्य सदस्यों में अमिताभ चक्रवर्ती, देवव्रत दत्ता, विवेकानंद जाना, अनूप रॉय, देबाशीष बेरा, शुभेंदु प्रधान और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस अवसर पर खड़गपुर स्थानीय पुलिस थाने के ओसी फखरुद्दीन मल्लिक, समाजसेवी प्रदीप कुमार सामंत, शिक्षक सुदीप कुमार खांडा व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी रक्तदाताओं के उत्साह वर्धन के लिए मौजूद रहे।
सृजनी द्वारा आयोजित यह पहला रक्तदान शिविर था। कोरोना काल में बनी सोसायटी ने कोरोना काल में राहत वितरण में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। वर्तमान में यह समाज में जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण, बाढ़ राहत वितरण, वृक्षारोपण सहित विभिन्न समाज सेवा कार्यक्रम वर्ष भर लागू करता है। संस्था ने बताया कि अब से वे हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे।