MATES संचालित महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं मैनेजमेंट स्टडीज की वार्षिक खेलकूद दिवस संपन्न

नई दिल्ली । महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा आयोजित वार्षिक खेल दिवस में मुख्य अतिथि रहे उत्तर पश्चिम जिला के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सुधाकर जी तथा शेहजाद आलम विशिष्ट अतिथि रहे। संस्थान की और से मैट की निदेशिका प्रो. नीलम शर्मा द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गयाI वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन महाराजा अग्रसेन रोहणी सभागार में किया। वार्षिक खेल दिवस आरंभ करने की घोषणा आसमान में गुब्बारे उड़ाकर की। वार्षिक खेल दिवस में मुख्य अतिथि रहे उत्तर पश्चिम जिला के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सुधाकर जी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा खेल युवाओं के लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि ये हमें राष्ट्र निर्माण प्रकृति में निर्मल चरित्र निर्माणकर्ता और बड़े स्तर पर ऊर्जा और मजबूती देने वाला है।

विशेषरूप से बच्चों और युवाओं के लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि ये शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देती हैं। खेल हम सभी के प्रतिदिन के जीवन के लिए बहुत अच्छा होता है क्योंकि ये हमें स्वस्थ्य वातावरण में सामान्य शारीरिक गतिविधियों में शामिल करता है। खेल हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करना अन्य चुनौतियों से निपटने के साथ ही इस प्रतियोगी संसार में जीवित रहना भी सिखाता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रहे रोहिणी सब डिवीज़न मजिस्ट्रेट शेहजाद आलम ने कहा की खेल वो क्षेत्र है जो हमें एक समान दिनचर्या से कुछ अलग परिवर्तन दे सकता है।

सभी खेलों को पसंद करते हैं क्योंकि ये मनोरंजन का एक उपयोगी साधन होने के साथ ही शारीरिक गतिविधियों का भी एक तरीका है। यह स्मृति स्तर, एकाग्रता स्तर और बच्चों की सीखने की क्षमता में सुधार करता है। एक छोटा बच्चा भी यदि बचपन से ही अपने प्रिय खेल का अभ्यास करें तो प्रसिद्ध राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बन सकता है। खेल एक अच्छे खिलाड़ी के लिए अच्छा भविष्य, कैरियर के रुप में रखते हैं। यह हमें अपने जीवन में आगे बढ़ने, धन- नाम और कमाने का अवसर प्रदान करते हैं।6bbcda88-f3f8-4469-ae4f-acf2471a6eda

उत्तर पश्चिम जिला के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सुधाकर जी व रोहिणी सब डिवीज़न मजिस्ट्रेट शेहजाद आलम ने संसथान में वृक्षारोपण किया व छात्र-छात्राओ के “वाटर फॉर बर्ड्स’’ मूवमेंट गर्मियों के इन महीनो में तापमान ज्यादा बढ़ जाता है और पीने के पानी की समस्या भी वर्षा न होने के कारण रहती है और सबसे ज्यादा असर पक्षियों पर पड़ता है और उनका जीवन संकट मैं पड़ जाता है इसका उपाय करने के लिए अभियान का भी शुभारम्भ किया और इस प्रयास की सराहना भी की। वार्षिक खेल दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगितओं में विजेताओ और प्रतिभागियों को कैंपस शूज द्वारा पुरस्कार भी वितरित किये गए। इस अवसर पर संसथान के कार्यकारी अध्यक्ष एस.पी. अग्रवाल, मोहन गर्ग सयुक्त.महासचिव, प्रो. एम.एल. गोएल, अमरनाथ जिंदल, विवेक गर्ग, डॉ. एस. के. गर्ग, मैट की निदेशिका प्रो. नीलम शर्मा डॉ. रवि गुप्ता, प्रो. देशवाल डीन आदि जन उपस्थित रहे।8819ecdc-cbba-4ab1-a342-7f73ea194cf6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 16 =