Massive fire breaks out in Shrirampur Industrial Park, loss worth lakhs

श्रीरामपुर इंडस्ट्रियल पार्क में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

कोलकाता (न्यूज़ एशिया)।  पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर स्थित प्रोस्पेस इंडस्ट्रियल पार्क के अंदर स्थित कई गोदामों में सोमवार देर शाम भयानक आग लग गई। दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। श्रीरामपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, औद्योगिक पार्क में वॉर हाउस सोमवार को मतदान के लिए बंद कर दिए गया था। इस औद्योगिक पार्क के अंदर फ्लिपकार्ट, स्टाइल बाज़ार और फर्स्ट क्राई जैसी कई कंपनियों के वेयर हाउस हैं। सबसे पहले एक गोदाम आग लगी।

आग तेजी से आसपास के गोदामों तक फैल गई। आग की तीव्रता इतनी भीषण है कि श्रीरामपुर इलाके में कहीं से भी आसमान में आग की लपटें और काला धुआं देखा जा सकता था। माना जा रहा है आग से लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =