मारवाड़ी समाज किसी व्यक्ति की जागीर नहीं है : किशन किल्ला

कोलकाता के एक विख्यात दैनिक समाचार पत्र में मारवाड़ी समाज के सत्तारूढ़ पार्टी के साथ होने की एक खबर छपने पर इस समाचार की समाज के एक वर्ग ने संवाददाता सम्मेलन करके काफी नाराजगी व्यक्त की। समाज के कुछ व्यक्तियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सत्ता के लालची लोग नवान्न जाकर कुछ भी कह दे तो इसे पूरी समाज की आवाज नहीं माना जा सकता। पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, हावड़ा के महामंत्री किशन किल्ला ने कहा कि हमारा समाज किसी भी राजनीतिक दलों का बंधुआ मजदूर नहीं है, पश्चिम बंगाल प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन ऐसे लोगों के खिलाफ जल्दी अभियान शुरू करेगा जो पूरे समाज में गलत प्रचार कर रहे हैं। सिर्फ कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण प्रदेश में रह रहे लाखों मारवाड़ियों के संवैधानिक अधिकार को तय नहीं कर सकते हैं।

अन्य समाज के लोगों की तरह मारवाड़ी समाज के लोगों ने भी बंगाल में सभी दलों के साथ जुड़कर प्रदेश के विकास के लिए कार्य किया है। इस संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित सम्मेलन के संस्थापक संरक्षक सदस्य और भारतवर्षीय मारवाड़ी समाज के संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गाड़ोदिया ने कहा कि मारवाड़ी कर्मठ जो भी होते हैं अतः हम क्षेत्रीयता और राजनीति के हिसाब से न सोचते हैं न ही कोई काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हम पूरे देश की आर्थिक रीढ़ बने हुए हैं। संवाददाता सम्मेलन में मारवाड़ी सम्मेलन की हावड़ा शाखा के अध्यक्ष शंभू मोदी के साथ कार्यकारिणी के सदस्य अनिल टिबड़ेवाल, संजीव केडिया व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 12 =