झारखंड और पश्चिम बंगाल में 6 नए होटल खोलेगा मैरियट इंटरनेशनल

कोलकाता। मैरियट इंटरनेशनल ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में 6 नए होटल खोलेगा। इसमें 5 झारखंड और 1 पश्चिम बंगाल में होगा। इसके लिए बीके समूह के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इन सभी होटलों के 2022 से 2025 के बीच खुलने की उम्मीद है। समझौते के तहत मैरियट इंटरनेशनल के मौजूदा पोर्टफोलियो में अब 700 से भी अधिक कमरे जुड़ जाएंगे। रांची में उद्घाटन के साथ ही ले मेरिडियन ब्रांड भारत के पूर्वी क्षेत्र में विस्तार कर रहा है।मैरियट इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट एशिया पैसिफिक (ग्रेटर चाइना को छोड़कर) राजीव मेनन ने कहा, ‘हम झारखंड और पश्चिम बंगाल में 6 नए होटल खोलने के लिए बीके ग्रुप के साथ काम करके रोमांचित महसूस कर रहे हैं।

इस मल्टी-एग्रीमेंट समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने के साथ ही हम पूरे भारत के सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण शहरों में और बड़े व्यवसायिक जगहों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं। दोनों राज्यों में किए गए इस रणनीतिक समझौते के द्वारा हम अपने ग्राहकों को प्रीमियम लाइफ़स्टाइल सेगमेंट एवं चुनिंदा सर्विस ब्रांड्स के होटल मुहैया कराएंगे जिससे हमारे मेहमान और भी बेहतर सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ ही भारत में हमारी उपस्थिति और भी मजबूत होगी।‘

बीके ग्रुप के सीएमडी विष्णु कुमार अग्रवाल ने कहा, ‘मैरियट इंटरनेशनल के साथ इस रणनीतिक समझौते से मैं बहुत खुश हूं। बीके परिवार में मैरियट इंटरनेशनल का स्वागत करने के लिए हम रोमांचित हैं। यह एक ऐसा सहयोग होगा, जिसकी शुरुआत से आने वाले भविष्य में हम दोनों मिलकर तेजी से इस क्षेत्र में विस्तार कर सकेंगे। रांची में मैरियट के द्वारा पहला कोर्टयार्ड बनाया जा रहा है। उसे खोलने के लिए हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इसके तुरंत बाद ही कई अन्य मैरियट इंटरनेशनल होटल रांची और झारखंड में तेजी से खुलेंगे। यह सभी होटल झारखंड आने वाले यात्रियों को विश्व स्तर की सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। बाजार में लोगों का हमारे प्रति विश्वास और भी सुदृढ़
होगा। इससे हमारे राज्य एवं समस्त देश का समग्र विकास भी संभव होगा। इस समझौते के माध्यम से हमारा राज्य भारत में एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाएगा।‘

FX9d7Q2VsAggypC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =