कोलकाता। रविवार यानी 10 मार्च को ईस्टर्न रेलवे ने सियालदह और हावड़ा डिविजन में कई लोकल ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। इसके साथ ही कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, पूर्व रेलवे के सियालदह डिविजन में नैहाटी और नैहाटी लिंक केबिन डाउन बैंडेल लाइन पर रेल लाइन का काम होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। इसके तहत मध्यमग्राम और बिराटी में ब्रिज के काम के लिए रविवार 10 मार्च को पावर ब्लॉक लिया गया है।
रद्द की गई ट्रेनें निम्नवत हैं :–
- सियालदह से ट्रेन संख्या 33813 और बनगांव से लोकल ट्रेन संख्या 33812 रद्द कर दी गयी है।
- 10 मार्च को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट की गईं ट्रेनें :
- 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस
- 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस
- 13154 मालदा टाउन-सियालदह एक्सप्रेस नैहाटी मार्ग के बजाय डानकुनी मार्ग से चलेगी और ट्रेन दक्षिणेश्वर स्टेशन पर रुकेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।