मेदिनीपुर : गडवेत्ता में सैकडों के टीएमसी में शामिल होने का दावा 

मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गड़वेत्ता प्रखंड अंतर्गत दो नंबर करसा अंचल और छह नंबर शंकरकाटा अंचल से सैकड़ों  कार्यकर्ताओं  के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में  शामिल होने का  दावा किया गया है।

पार्टी नेताओं के  मुताबिक रविवार को आयोजित समारोह में  शालबनी के  विधायक श्रीकांत महतो, वरिष्ठ नेता आकाशदीप सिन्हा, प्रदीप राय, कृष्णेंदु बिशोई, प्रसनजीत भुइयां, दीपा लाहा, अशोक टुडू, आदि की  उपस्थिति में कार्यकर्ताओं को पार्टी में  शामिल कराया गया। इस अवसर पर टीएमसी के जिला महासचिव शक्तिपद दास अधिकारी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

दलीय ध्वज थमा  कर उनका औपचारिक रूप से स्वागत किया गया। पार्टी में आने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहले भी वे टीएमसी में थे, लेकिन किसी वजह से निष्क्रिय हो गए थे। वे कोई रचनात्मक कार्य नहीं कर पा  रहे थे। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के  विकास यग्य  में  शामिल होने का  फैसला किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 3 =