मनोज तिग्गा होंगे अलीपुरदुआर के भाजपा उम्मीदवार

Kolkata Hindi News, अलीपुरद्वार: अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र से मनोज तिग्गा बीजेपी के उम्मीदवार होंगे। मनोज तिग्गा पेशे से शिक्षक हैं और अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट बीरपारा ब्लॉक के सिंगनिया चाय बागान के निवासी हैं।

मदारीहाट विधायक मनोज तिग्गा वर्तमान में भाजपा अलीपुरद्वार के जिला अध्यक्ष हैं। आज प्रत्याशी बनने के बाद मनोज तिग्गा ने कहा, 400 पार का नारा लेकर वे चुनाव प्रचार करेंगे।

बर्दवान में केंद्रीय बलों का रूट मार्च हुआ

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को बर्दवान शहर में केंद्रीय बलों का रूट मार्च हुआ। केंद्रीय बलों की एक कंपनी ने संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च किया। इस दिन उन्होंने बाजेप्रतापपुर के लक्ष्मीपुर मैदान में मार्च किया। शहर का मेहदी बागान इलाके में भी रूट मार्च किया गया। उन्होंने इलाके के लोगों से भी बात की। केंद्रीय बलों ने बरशूल और शक्तिगर इलाकों में भी रूट मार्च किया।

तमलुक में जनसभा करेंगी ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 4 मार्च को मेदिनीपुर जिले के तमलुक में निमटौरी जिला प्रशासन भवन से कुछ दूरी पर एक समारोह में शामिल होंगी। इससे पहले आज पूर्व मेदिनीपुर जिले के जिलाधिकारी तनवीर अबजल और जिला पुलिस अधीक्षक अधीक्षक सौम्यदीप भट्टाचार्य समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + eighteen =