हेस्टिंग्स जूट मिल में धूमधाम से मनी ऋषि श्रृंग की जयंती

कोलकाता : हुगली जिले में स्थित हेस्टिंग्स जूट मिल में कोलकाता समाज की ओर से ऋषि श्रृंग की जयंती धूमधाम से मनाई गई। ऋषिराज की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरित किया गया। ऋषि श्रृंग की जय-जयकार से समूचा वातावरण पावन हो गया।

अनुष्ठान को सफल बनाने में चंपालाल सिखवाल, सोहन लाल ओझा, कमल किशोर शर्मा, लक्ष्मीनारायण सिखवाल, हरी शर्मा, गिरधर माणमया, सुशील शर्मा, संजय सिखवाल, कैलाश सिखवाल,

राहुल सिखवाल, सुनील शर्मा, अरुण नगला, विमल जोशी, जय सिखवाल का विशेष योगदान रहा। आयोजन में महिलाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोलकाता समाज की ओर से हर वर्ष ऋषि श्रृंग की जयंती का धूमधाम से पालन किया जाता है। मालूम हो कि ऋषि श्रृंग महर्षि विभाण्डक के पुत्र थे, जिनका विवाह भगवान श्रीराम की एकमात्र बड़ी बहन शांता से हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =