हावड़ा। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा में बीड़ी मांगने को लेकर कुछ युवकों में हुए विवाद में एक व्यक्ति की बांस व ईंट से पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में एक व्यक्ति घायल भी है और वह जैसे-तैसे अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। यह घटना हावड़ा थानांतर्गत रामकृष्णपुर घाट के ठीक सामने पोर्ट ट्रस्ट के सिक्योरिटी पोस्ट के पास की है। मृतक का नाम मुशीत राव है जो मूल रूप से दक्षिण बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है। वह यहां हावड़ा के वार्ड नंबर 29 के वैष्णव मल्लिक लेन में रहता था। वहीं, घायल व्यक्ति का नाम रंजीत सिंह है।इस मामले में पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त राजू को गिरफ्तार कर लिया है।
उसे हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। उधर, उत्तर 24 परगना जिले के बारासात अंचल के अशोकनगर थाना इलाके में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की कथित रूप से तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या का आरोप है। यह घटना असरफ बाजार इलाके की बताई जा रही है। मृतका का नाम सांत्वना विश्वास (40) है। घटना के बाद से अभियुक्त पति फरार है। बताया जा रहा है कि अवैध संपर्क के संदेह में पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इसी के कारण पत्नी की हत्या का आरोप है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।