कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिलहाल अपने भतीजे आवेश की शादी के लिए उत्तर बंगाल दौरे पर है। आज शुक्रवार को ही शादी समारोह होना है। इसके पहले पुलिस ने सीएम की सुरक्षा बढ़ा दी है। इसकी वजह है कि प्रतिबंधित संगठन ‘कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन’ (केएलओ) की गतिविधियों में अचानक वृद्धि देखने को मिला है, जिसकी वजह से प्रशासन ने ये उपाय किए हैं।
उत्तर बंगाल के छह दिवसीय दौरे पर आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर लगातार खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि केएलओ द्वारा बनर्जी को कथित तौर पर धमकी देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद सुरक्षा उपाय कड़े किए गए हैं।
अधिकारी ने कहा कि खुफिया ब्यूरो (आईबी) ने राज्य पुलिस को केएलओ की गतिविधियों में वृद्धि के बारे में आगाह किया है, जिसकी उत्तर-पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्य असम में मौजूदगी है। अधिकारी ने बताया, ‘‘सुरक्षा उपाय कड़े किए गए हैं। हालांकि, जब भी मुख्यमंत्री यात्रा करती हैं तो सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करना एक नियमित प्रक्रिया है, इस बार विशिष्ट सूचनाएं हैं और हमने अतिरिक्त उपाय किए हैं।’’
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।