कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनितिक पार्टियां तैयारियों में जुट गईं हैं। पंचायत चुनाव से पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के कोलकाता दौरे के बाद अब राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी एक बार फिर जिलों का दौरा शुरू करने जा रही हैं। इस दौरे में वह पंचायत चुनाव से पहले विकास कार्यों को तेज करने एवं राज्य भर में पार्टी के भीतर गुटबाजी कम करने पर जोर देंगी।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अगले हफ्ते नदिया जिले से अपना दौरा शुरू करेंगी।इस दौरे में वह मैराथन बैठकें करेंगी। बताया गया कि मुख्यमंत्री मंगलवार को नदिया पहुंचेंगी जहां वह तीन दिनों तक रहने वाली हैं। वहां एक दिन जनसभा होगी और दूसरे दिन प्रशासनिक बैठक होनी है। तीसरे दिन जिले के शीर्ष पार्टी नेताओं के साथ वह अलग से बैठक करेंगी।
खबर है कि इस बैठक में वह आपसी गुटबाजी पर लगाम लगाने के लिए वह कड़ा संदेश दे सकती हैं। इसका मकसद न केवल पंचायत चुनाव बल्कि 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव के लिए भी रण साधना है। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि नदिया जिले के दौरे में ममता मतुआ समुदाय के लोगों को साधने पर विशेष जोर देंगी। जिले की दो लोकसभा सीटों और कम से कम चार विधानसभा सीटों पर मतुआ का प्रभाव है, जो जीत-हार तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं।